सोनभद्र। आज भारतीय जनसहयोग सेवा ट्रस्ट परिवार द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण हेतु जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह शिविर घोरावल ब्लाक के हरदिहवाँ गांव में आयोजित किया गया।इस जागरूकता गोष्ठी में ट्रस्ट के संस्थापक आशीष उपाध्याय ने पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्राकृतिक संसाधनों जैसे पेड़ पौधे और पानी को बचाने के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर गाँव के लोगों को जानकारी देकर पर्यावरण बचाने के लिए संकल्प दिलाया।ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य श्री सरोज सिंह ने बताया कि एक इंसान को अपने पूरे जीवन काल में 18 पेड़ के बराबर ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है लेकिन बहुत कम ही व्यक्ति आज के समय में अपने जीवन में 18 पेड़ लगाकर बचा पाता हो। इसलिए आज पर्यावरण को बचाने के लिए हर इंसान को संकल्पित होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर गांव के लोगों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु 2/2 पौधे लगाने और बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर तेजबली, तेज बली संदल, रामबली, अमर सिंह, बाबूलाल, हौसिला प्रसाद, कविलेश ,अनिल, शिवकुमार राजेंदर, बचाऊ, रामसेवक सुमेर लाल श्रीवास्तव,छोटेलाल,आदि लोग उपस्थित रहे ।