डाला/ सोनभद्र(गिरीश तिवारी) शनिवार की देर सायं स्थानीय सीमेंट फैक्ट्री की सभी यूनियनों इंटक, बीएमएस व संविदा यूनियन के प्रतिनिधियों ने हनुमान मंदिर पर संयुक्त रूप से बैठक कर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने के लिए एक होने का निर्णय लिया और मजदूरों के हितों में काम करने हेतु संकल्पित हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त यूनियन के लगभग तीन सौ कर्मचारियों ने यूनियन का समर्थन हाथ उठाकर मजदूर एकता जिन्दाबाद के उद्घोष करके किया| यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि डाला अल्ट्राटेक फैक्ट्री में सभी कर्मचारियों का शोषण चरम पर पहुंच गया है चाहे वह स्थाई कर्मचारी हो या संविदा कर्मी| डाला इंटक के महामंत्री व प्रदेश संयुक्त सचिव उत्तम मिश्रा ने मजदूर हितों के सभी मांगो को पढ़कर सुनाया जिसमें प्रमुखता से डाला सीमेन्ट फैक्ट्री में वेज बोर्ड लागू किया जाय इंसेंटिव, मेडिकल, डस्ट एलाउंस, ईएसआई सुविधा, फैमिली आवास, मांइस में कार्यरत कर्मचारियों को सेन्ट्रल का मांइस वेज लागू करने के लिए, फैक्ट्री के आईटीआई व आप्रेन्टिस को नौकरी सभी ठेकेदार श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश व सभी का ग्रेडिग करते हुए सैलरी सभी अपने कर्मचारियों के लिए हास्पिटल का सुविधा फ्री किया जाय व ईएसआई का डाक्टर बैठाया जाय अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई| सीमेंट फैक्ट्री की बीएमएस यूनियन से अध्यक्ष बृजेश सिंह, सचिव बसंत जायसवाल, संगठन मंत्री अनिल सिंह व संविदा श्रमिकों के प्रतिनिधि कृष्णा यादव, संकेत गुप्ता, पन्नालाल, सभी ने मांगो का समर्थन किया व सभी श्रमिक नेताओं ने मिलकर हनुमान मंदिर पर श्रमिक हित की रक्षा के लिए संकल्पित हुए| इस दौरान बृजेश मिश्रा, अविनाश, विनय, राजेश, अतिश,राधे, चक्रमनी, बब्बू सिंह, कोदूलाल, हीरालाल आदि सैकड़ो श्रमिक मजदूर मौजूद रहे|