दुद्धी। तहसील क्षेत्र के सागोबान्ध गांव में बीती रात तेज बारिश से कच्चे के मकान गिरने से लगभग लाखों का समान बर्बाद हो गया। मकान स्वामी सन्तोष जायसवाल पुत्र प्रेमशंकर जायसवाल(बच्ची साव) निवासी सागोबांध ने बताया कि बाजार में स्थित कच्चे के मकान में मेरा एक दुकान था
जिसमे हम सभी लोग रहते भी थे पर बीती रात दूसरे मकान में रहने चले गए थे। और जब आज सुबह दुकान खोलने के लिए पहुँचा तो देखते अवाक हो गया। घर के सभी दीवालें ध्वस्त हो चुका है और पूरा छःज्जा गिर चुका है। जिसे हमारे रोजी रोटी चलती थी वहीँ का मकान गिर गई गया है।
मकान स्वामी ने बताया कि दुकान में रखे सभी सामान बर्बाद हो चुका है और घर मे जितने भी समान था सभी सामान नुकसान हो चुका है। मौके पर लेखपाल कुंदन ने पहुँच कर मकान का जायजा लेने में जुटे हुए हैं।