चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)शनिवार को स्थानीय विकास खंड के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक सदन में पूर्व एजेंडा के अनुसार आयोजित की गई। इसमें भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, विधायक प्रतिनिधि शामिल रहे।
इस मौके पर सदन में एडियो पंचायत अजय सिंह के द्वारा पिछली कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई जिसमे प्रस्तावित कार्य को पूर्ण और अपूर्ण से अवगत कराया गया कार्य सहित खर्च हुए धन का ब्यौरा प्रस्तुत कर शेष राशि कि जानकारी सदन को दी गयी ।वही बैठक में पेयजल समस्या का भी मुद्दा छाया रहा। कई क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने गांवो में हो रही पानी की समस्या से सदन को अवगत कराया। तालाबों में पानी न होने की भी बात कही। सफाईकर्मियों के अधिकार को विद्यालयों के अध्यापक और सचिव के अधीन होने पर प्रधान संघ के अध्यक्ष ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह ने खेद जताते हुए वीडियो से सवाल करते हुए पूछा कि क्या सफाईकर्मी ग्राम पंचायत से मुक्त हो गए हैं? यदि हा तो उसका शासनादेश ग्रामपंचायतों को उपलब्ध कराया जाए।खण्ड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को गाँवो तक पहुचाने का कार्य करे ताकि गांव में अत्यधिक विकास हो सके और भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी अत्यधिक लोगो को दिलाए। ब्लॉक प्रमुख बबली ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि ग्रामीणों द्वारा कोटेदार की लगातार शिकायत मिलती रहती है यह कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा इसलिए सभी कोटेदार अपने वितरण प्रणाली पर सुधार कर ले। आगे ब्लाक के कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रचार प्रसार कर पात्र लोगो तक अवश्य पहुचाये ताकि उसका लाभ हर किसी को मिल सके।सभी क्षेत्र पंचायतों के वार्डों में विकास कराया जाएगा। उसमें किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और क्षेत्रो में हो रही पानी की समस्या से जिले के आला अधिकारियों को जल्द ही सूचित करा समस्या का निराकरण कराया जाएगा तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यगणों से अपील है कि अपने अपने क्षेत्रो में अधिक से अधिक पौधरोपण करे। बैठक में मुख्य रूप से सदर विधायक प्रतिनिधि संजीव त्रिपाठी, एबीएसए मुकेश राय, पशु चिकित्साधिकारी सत्यप्रकाश इत्यादि विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।