थाना समाधान दिवस में श्रावण मेला कावड़ यात्रा पर हुई विशेष चर्चा

सोनभद्र। श्रावण मास में पवित्र कॉवर यात्रा की समुचित व्यवस्था सुनिष्चित की जाय। कॉवर यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, जन स्वास्थ्य सुविधा, पार्किंग आदि की व्यवस्था के साथ ही बिजली व्यवस्था आदि सुनिष्चित की जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने शनिवार को कोतवाली राबर्ट्सगंज में आायोजित श्रावण महीने में कॉवर यात्रा की तैयारियों की समुचित व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहीं।

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को दायित्वबोध कराते हुए कहा कि सभी आवष्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाय। शिवद्वार मंदिर परिसर में रेलिंग, इण्टरलाकिंग, पानी की निकासी, शौचालय आदि की व्यवस्था पूरी कर ली जाय। कॉवर यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली शराब की दुकानें व गोष्त की दुकानों को भी बन्द करा दिया जाय।

श्रावण महीना 17 जुलाई,2019 से शुरू हो रहा है और पहला सोमवार 22 जुलाई,2019 को पड़ेगा, लिहाजा सभी जिम्मेदार अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी जाय। उन्होंने कॉवर यात्रा की गढ्ढा मुक्त करने व जरूरत के मुताबिक जगह-जगह पर रौशनी की व्यवस्था कराने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।

कॉवर यात्रा तैयारी बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौड़, विधायक छानबे राहुल कोल, चेयरमैन राबर्ट्सगंज बीरेन्द्र जायसवाल, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज,यमुनाधर चौहान, उप जिलाधिकारी घोरावल वी0पी0 तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, कुलदीप पटेल, श्रीकान्त दूबे सहित अन्य सम्बन्धितों ने सार्थक विचार प्रस्तुत किये, जिसे अमल में लायी जाने का निर्णय लिया गया।

Translate »