सोनभद्र। जिन्दगी के लिए साफ पानी जरूरी है, स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल के मद्देनजर ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ को मुहैया कराने का अवसर काफी सुखद है। पण्डित दीन दयाल अन्त्योदय योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में प्रधान मंत्री जल शक्ति अभियान के तहत सोनभद्र द्वारा शुद्ध पेयजल के समस्या के निजात के लिए उठाया गया अभिनव/नई पहल से जुड़ें सभी अधिकारी व कार्मिक तारीफ के पात्र हैं।
उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रधान मंत्री जल शक्ति अभियान के सम्मान में एनआरएलएम के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय उरमौरा परिसर में समारोह पूर्वक ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय उरमौरा को प्रदान करते हुए कहीं।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के अनोखें पहल की ग्रामीणों ने भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि स्कूली बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल के लिए यह कोशिश काफी बेहतर है। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने मौके पर मौजूद नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जल निगम व शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक 298 गांवों के 441 विद्यालय आयरन प्रभावित तथा 227 ग्रामों के 638 विद्यालय फ्लोराइड प्रभावित एवं 42 गांव के 142 विद्यालय आयरन व फ्लोराइड दोनों से प्रभावित हैं, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ना स्वाभाविक है। इससे निजात पाने के लिए सोनभद्र जिले के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह के महिला सदस्यों द्वारा काफी कम कीमत पर ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ तैयार किया गया है, जिसे अभिनव प्रयोग तौर पर जिले के 1 हजार 211 फ्लोराइड व आयरन प्रभावित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे अब बच्चें स्कूलों में शुद्ध पेयजल सुगमता से पी सकेंगें। उन्होंने कहा कि स्कूलांं को ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ उपलब्ध कराने के लिए प्रतीकात्मक/सांकेकित रूप से प्राथमिक विद्यालय उरमौरा को ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद सभी बीआरसी के प्रभारियों के माध्यम से ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ स्कूलों को उपलब्ध कराने का काम तीन दिनों के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, स्कूलों में ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ उपलब्ध कराने में मदद करेंगें। जिलाधिकारी के इस पहल की जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों के साथ ही आम नागरिकों ने तारीफ करते हुए कहा कि ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ से जहॉ बच्चों को एक तरफ शुद्ध पेयजल मुहैया होगा, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सोनभद्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा। ‘‘सोन आयरन व फ्लोराइड रिमूवल किट‘‘ वितरण समारोह को जिलाधिकारी के अलावा विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला विकास अधिकरी रामबाबू त्रिपाठी, डीसीएनआरएलएम करूणाकर पति मिश्र, ब्लाक प्रमुख राबर्ट्सगंज अशोक पटेल, जिला समन्वयक एम0जी0रवि, ग्राम प्रधान चिन्ता देवी सहित अन्य गणमान्यजनों ने सभा को सम्बोधित किया। ज्ञातब्य हो कि 431 स्कूलों में आयरन रिमूवल किट व 780 स्कूलों में फ्लोराइड रिमूवल किट यानी 1 हजार 211 आयरन रिमूवल किट/फ्लोराइड रिमूवल किट का वितरण का काम जारी करा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन खण्ड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज डॉ0 प्रभात द्विवेदी ने किया।