वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुखचैन है,वृक्षारोपण कर पर्यावरण स्वच्छता का दिया संकल्प

चोपन। आज चोपन समाधान दिवस के अवसर पर महिला सुरक्षा एवं जनसेवा ट्रस्ट के तत्वावधान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के संकल्प को पूरा करने के लिये एक छोटा सा सहयोग के तौर पर वृक्षारोपण अभियान का शुरुआत किया गया।इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चोपन प्रवीण कुमार सिंह ने कहा की वृक्षारोपण से ही धरती हरी भरी होगी। उन्होंने कहा की हम सब को एक -एक पौधा रोपने का सभी को संकल्प लेना चाहिये।आबादी वाले क्षेत्रों का विस्तार होने से हरियाली का क्षेत्र संकुचित हो रहा है।वृक्ष तापमान को सामान्य बनाने में सहायक एवं भूमि को बंजर होने से रोकता है वनों से लकड़ी ,कागज,फर्नीचर, दवाईया,सभी के लिए हम वनों पर ही निर्भर है ।वृक्ष हमे दूषित वायु को ग्रहण करके शुद्ध एवं जीवन दायक वायु प्रदान करता है जितनी वायु और जल जरूरी है उतना ही आवश्यक वृक्ष होते हैं इसलिए वनों के साथ ही वृक्षारोपण सभी जगह करना जरूरी है और कई तरह के लाभ देने वाले वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य।सावित्री देवी ने कहा की आज के समय में प्रकृति का संतुलन गड़बड़ाने लगा है यदि हम एक-एक पौधा रोपित करें तो न केवल प्रकृति का संतुलन कायम रहेगा बल्कि तमाम बीमारियों से भी हमें छुटकारा मिल जायेगा।वृक्षारोपण के दौरान मौके पर सुरेंद्र मिश्रा,रमेश मिश्रा,श्रवण केशरी,शनी,सतेंद्र कुमार,राकेश केेेशरी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal