
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर काशी पहुंचे हैं। इस बार का दौरा बहुत खास है क्योंकि पीएम मोदी, काशी से देश को न्यू इंडिया का बजट समझाएंगे। मोदी के स्वागत के लिए बनारस एक बार फिर इंतजार कर रहा है। दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि पीएम करोड़ों रुपये का प्रोजेक्ट वर्चुअल म्यूजियम बनारस को सौंपने वाले हैं और बीजेपी का देशव्यापी सदस्यता अभियान शुरू करने वाले हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “यह अभियान समाज के सभी वर्ग के लोगों को भाजपा परिवार से जोड़ेगा। यह हमारी पार्टी को मजबूत करेगा।”
पीएम मोदी सुबह साढ़े दस बजे बाबतपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की इस प्रतिमा का अनावरण किया। करीब 11 बजे वो हरहुआ के पंचकोशी मार्ग पर पहुंचेंगे जहां वो पीपल का पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करेंगे। साढ़े ग्यारह बजे प्रधानमंत्री हरहुआ से लालपुर ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे। यहां वो बीजेपी के देशव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री गंगा किनारे स्थित मान मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal