म्योरपुर/सोनभद्र(विकास अग्रहरि)म्योरपुर रेंज के लीलासी में शुक्रवार को वन महोत्सव के पांचवे दिन वन विभाग ने लीलासी स्थित पुलिस चौकी परिसर में पुलिस और पी ए सी के जवानों के साथ पौध रोपण किया और आम जनों के साथ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।

वन दरोगा विजेंद्र सिंह ने मौके पर आह्वान किया कि जहां भी जाये पौध रोपण और वनों के बचाने की चर्चा करें इससे पौध रोपण कार्यक्रम जनांदोलन का रूप लेगा।और लोगो के अंदर जागरूता आएगी। कहा कि सरकारी स्कूल कालेज,कार्यालय सभी स्थानों को हरा भरा बनाने के लिए आगे आने की जरूरत है| मौके पर अनिल सिंह, अरविंद तिवारी,आदि उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal