अनपरा/सोनभद्र आपरेशन मुस्कान के तहत इस समय खाकी के लोगों के घर की खुशियां लौटाने के अभियान में अमली जामा पहनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।सबसे दिलचस्प बात यह कि इसमें खाकी को हमेशा सफलता मिल रही है और किसी न किसी मां के आंसू फिर से खुशियों के आंसू में बदल रहे है। पुलिस कामन्युटी के माध्यम से जनता का विश्वास जितने में हर दिन नए प्रयत्न होते है। इस आपरेशन के तहत खाकी को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन जब घर परिवार वाले दुआये देते हैं तो पुलिसकर्मियों को अपनी मेहनत का सार्थक परिणाम दिखता है और इस बात का सुकून भी खाकी की छवि जनता के बीच इसी बहाने कुछ अलग सी बने।
रेनुसागर चौकी इंचार्ज कुमार संतोष अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे के रेहटा गाव में एक अर्ध विक्षिप्त बच्ची उन्हें दिखायी दिया।नाम पूछने पे बच्ची अपना नाम नहीं बता पा रही थी।काफी मशक्कत के बाद बच्ची ने अपना नाम रिंकू बताया।फिर उसके बाद बच्ची के गाव का पता चला। कुमार संतोष ने महिला कांस्टेबल को लेकर बच्ची का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उनके पिता किशोर निवासी चावना बभनी को बुलवाकर उनके सुपुर्द किया।वही बच्ची पाकर उनके परिजनो के आखो से अश्रु की धारा फुट पड़ी।साथ ही परिजनो ने कुमार संतोष को दुआये देते हुये साधुवाद दिया।