“पेड़ बचेगा तभी जीवन बचेगा” कार्यक्रम की शुरुआत

सोनभद्र ।जिले में जनसहयोग फाउंडेशन द्वारा प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण बचाने के लिए “पेड़ बचेगा-जिवन बचेगा” अभियान का शुभारंभ घोरावल ब्लाक के रघुनाथपुर और राबर्ट्सगंज ब्लाक के बढ़ौली गाँव से किया गया। इस कार्यक्रम के तहत जनसहयोग फाउण्डेशन के कर्मयोगियों द्वारा जिवन में पेड़ पौधों के महत्व को बताते हुए पेड़ों मे रक्षा सूत्र बाँध कर पेड़ो को न काटने और पेड़ बचाने के लिए संकल्प दिलाया गया।

फाउण्डेशन की चेयरपर्सन अनिता उपाध्याय जी ने कहा कि हमारे आसपास जो भी पेड़-पौधे हैं ये हमारे जिवन के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण हैं और ये हम सबके परिवार के सदस्यों की तरह ही हैं। हमारे फाउण्डेशन द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए जिले के सभी क्षेत्रों में पेड़ों को बचाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने आग्रह करते हुए कहा की पेड़ लगाने से ज्यादा महत्वपूर्ण है पेड़-पौधों को बचाना, हर व्यक्ति को हर वर्ष अपने नाम से सुरक्षित तरीके से एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए । इस अवसर पर ब्यूटी देवी, मुस्कान, खुशी,रामानंद तिवारी, महेश त्रिपाठी, शिल्पी देवी, दयाशंकर, बादशाह मिश्रा, हौसिला प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे ।

Translate »