सोनभद्र। देश में भीड़ द्वारा मारपीट व एससी – एसटी , ओबीसी व माइनारिटी के ऊपर बढ़ते दमन उत्पीड़न और हत्या के विरोध में राष्ट्रव्यापी प्रतिरोध भाकपा माले , इंसाफ मोर्चा , आइसा और बहुजन क्रांति मोर्चा ने संयुक्त रूप से किया और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा।
इस दौरान प्रतिरोध करने वालो का कहना था कि देश मे माइनारिटी ल ऊपर बढ़ते दमन लोकतंत्र पर हमला है। आज भीड़ द्वारा मारपीट व एससी – एसटी , ओबीसी व माइनारिटी के ऊपर बढ़ते उत्पीड़न का प्रतिरोध करते है। राष्ट्रपित को सम्बोधित ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग किया गया कि एससी – एसटी और माइनारिटी पर होने वाले अत्याचार और हत्या पर रोक लगाई जाय। इस तरह की घटनाओ को अंजाम देने वालो पर सख्त कार्रवाई किया जाय। वही झारखण्ड में तवरेज अन्सारी को भीड़ द्वारा पीटपीट कर हत्या किया गया , यह अत्यंत ही पीड़ा दायक घटना रही। पीड़ित परिवार की कम से कम 50 लाख रुपये मुआवजा तथा उनके परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाय। प्रतिरोध करने वालो ने मांग किया कि एससी – एसटी एक्ट की तर्ज पर माइनारिटी की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाय तथा माव लीचिंग की घटनाओ में शामिल राजनीतिक पार्टियो तथा संगठन की मान्यता समाप्त कर प्रतिबंधित किया जाय।