युवा भारत स्वाभिमान न्यास योग समिति द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

शुक्रवार 5 जुलाई 2019

संजय सिंह/दिनेश गुप्ता

चुर्क सोनभद्र युवा भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वाधान में रामलीला मैदान चुर्क सोनभद्र में दिनांक 13 जून 2019 से 7 जुलाई 2019 तक चल रहे 25 दिवसीय सह-योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन युवा भारत प्रभारी आशीष पाठक व महामंत्री संकट मोचन द्वारा किया गया है। प्रशिक्षण शिविर में तेइसवें दिन प्रशिक्षणार्थियों सहित उपस्थित जन समूह का निशुल्क दन्त परीक्षण, डेंटल टेक्नीशियन संतोष कुमार के सहयोग से कराया गया। आज के शिविर में मुख्य अतिथि तहसील संगठन मंत्री पतंजलि योग समिति जितेंद्र देव पांडेय एडवोकेट रहे। शिविर में प्रशिक्षणार्थियों को तमाम आसनों व उनका शरीर पर पड़ने वाला प्रभाव तथा रोग निवारण व स्वास्थ्य शरीर में योगदान के बारे में वृहद तरीके से जानकारी देते हुए प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रभारी युवा भारत आशीष पाठक के द्वारा प्राणायाम का जीवन, स्वास्थ्य तथा आध्यात्मिक महत्व कि जानकारी देते हुए बताया कि प्राणवायु ही हमारे जीवन, पुरुषार्थ एवं अध्यात्म का आधार है साथ ही चित्त की विकृतियों पर विजय पाने का साधन है। योग शिक्षक एवं युवा भारत के महामंत्री संकट मोचन ने दांतों को मजबूत करने एवं स्वस्थ रखने हेतु मुख के कुछ व्यायाम भी बताएं। प्रशिक्षण शिविर में ओम प्रकाश यादव, राजकुमारी, पुष्पा देवी, राकेश खत्री, सिद्धनाथ पांडे, निर्मल, मंजू देवी, चंद्रावती देवी, विजयलक्ष्मी, रमेश कुमार, दिलीप,अखिलेंद्र, भरत गुप्ता, गोलू कनोजिया, गजेंद्र जयसवाल, अजय, अर्चना आदि सहित 32 नियमित योग साधकों का दन्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर, शुगर व वेट आदि की जांच कर स्वास्थ संबंधी निर्देश दिए गए साथ ही प्रभावित लोगों को स्वस्थ रहने हेतु योगासन तथा प्राणायाम के साथ-साथ घरेलू ईलाज भी बताया गया।

Translate »