दुद्धी।(भीमकुमार) ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गांव में स्थित राजकीय आई टी आई कालेज के छात्रों ने आज शैक्षिक जागरूकता रैली के तहत जुलूस निकाल कस्बे व गाँव के लोगों को जागरूक किया। शैक्षिक जागरूकता रैली की शुरुआत मुख्य अतिथि राजकीय आईटीआई प्रधानाचार्य डी के सुमन ने छात्रों को झंडा दिखाकर रवाना किया।
जिसके बाद छात्र छात्राओं ने बढ़ती धूप व उमस से भरी गर्मी में जुलूस में नारेबाजी करते हुए कहा कि ‘ कोई न छूटे अबकी बार,शिक्षा है सबका अधिकार”,आधी रोटी खाएंगे स्कूल पढ़ने जाएंगे’ आदि नारों के साथ नगर व गाँव मे नारे गूंजता रहा।
इस दौरान छात्रों ने धनौरा गांव से जुलूस होते हुए नगर के अमवार तिराहे,तहसील मोड़,म्योरपुर मोड़ से होकर जीआईसी मोड़ तक परिक्रमा किया और सभी लोगो को जागरूक किया। इस दौरान प्रधानाचार्य डी के सुमन ने कहा कि हमारा प्रयास यही है कि सभी छात्र छात्राएं आईटीआई में प्रवेश जरूर लें ताकि अपने हुनर को अपने यहाँ क्षेत्र में नए तकनीकी से जुड़कर कार्यो में विकास करें और अपनी हुनर को सीखे और उपयोग करें। जुलूस के दौरान बी एन सिंह,विनोद यादव के साथ समस्त कालेज के अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal