हेल्थ डेस्क। वैज्ञानिकों ने एक ऐसे बैक्टीरिया का पता लगाया है जो शरीर के अंदर जाकर दिल की बीमारियों के खतरे को कम करेगा। शोध के अनुसार आंत के एक बैक्टीरिया ‘आकेरमानसिया मुसिनिफिलिया’ को पाश्च्युकृत कर खाने से दिल संबंधी कई बीमारियों का खतरा कम हो जाएगा।
पत्रिका नेचर मेडिसिन में प्रकाशित शोध के अनुसार यूनिवर्सिटी ऑफ लुवेन के शोधकर्ताओं की टीम ने एक क्लीनिकल शोध किया, जिससे इंसानों में इस बैक्टीरिया के प्रभावों के बारे में जाना जा सके।
इस शोध में 40 प्रतिभागियों को शामिल किया गया जिसमें से 32 ने परीक्षण को पूरा किया। शोधकर्ताओं ने मोटे और अत्यधिक मोटे लोगों में आकेरमानसिया बैक्टीरिया के प्रभावों का अध्ययन किया। मोटे लोगों में प्री-डायबीटिज टाइप टू का खतरा होता है और दिल संबंधी बीमारियों के पनपने के कई कारण मौजूद होते हैं।