बसंत कुमार बिड़ला को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो मिनट मौन रख कर हिण्डाल्को कर्मियों ने दिवंगत आत्मा की शाति हेतु प्रार्थना की

शोक संदेश देते हुए एस.एन. जाजू

रेणुकूट, दिनांक 4 जुलाई -।हिण्डाल्को संस्थान के संस्थापक स्व0 घनश्यामदासजी बिड़ला के सुपुत्र एवं आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के पूज्य दादाजी श्री बसंत कुमार बिड़ला का 98 वर्ष की आयु में बुधवार, दिनांक 3 जुलाई को मुम्बई में देहावसान हो गया। दिवंगत आत्मा की शांति हेतु हिण्डाल्को प्रशासनिक भवन में एक शोक सभा का आयोजन गुरुवार को किया गया। संस्थान के सी.ओ.ओ., एस.एन. जाजू, मानव संसाधन प्रमुख सतीश आनंद, रिडक्शन, फैब्रिकेशन व अल्युमिना प्लांट के प्रमुख डॉ0 जगपाल सिंह, निर्मल्या सेन व शब्देन्दु मोहन, कॉमर्शियल हेड संजीब राजदेरकर सहित बड़ी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों व मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक सभा में उपस्थित होकर श्री बसंत कुमार बिड़ला के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर श्री जाजू ने शोक संदेश में कहा कि श्री बसंत कुमार जी ने अपनी दूरदर्शिता, मेहनत, लगन और निष्ठा भाव से कार्य करते हुए देश के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। श्री बसंत कुमार जी ने कई उद्योगों की स्थापना करके राष्ट्र के आर्थिक प्रगति में अपना योगदान देते हुए धर्मार्थ कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभाई। उन्होंने देश में कई विद्यालयों की स्थापना करके शिक्षा के स्तर को और बेहतर करने का भी प्रयास किया। श्री जाजू ने कहा कि श्री बसंत कुमार जी के निधन से संस्थान, समाज एवं राष्ट्र की अपूर्णीय क्षति हुई है और उनके निधन पर पूरा आदित्य बिड़ला समूह और हिण्डाल्को परिवार शोक संतृप्त है।

Translate »