हिण्डालको रेनूपावर ने किया स्नेह मिलन भव्य आयोजन
हिण्डालको रेनूपावर ने किया प्रधानो को सम्मानित
रेनुसागर सोनभद्र।हिण्डालको रेनूपावर डिवीजन के ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा रेनूपावर अतिथि गृह में क्षे़त्र के ग्राम प्रधानों का स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनूसागर के अध्यक्ष ऊर्जा के पी यादव उनके अलावा मेन्टीनेन्श हेड सी एस सिंह ,एच आर हेड शैलेश विक्रम सिंह ,संचालन विभाग के हेड एस बी वर्मा ने शिक्षा व रोजगार बढ़ाने सम्बन्धी हुनर और जीविकोपार्जन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दू पर सामाजिक दायित्वो के र्निवहन के तहत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए जाने वाले कार्यो पर क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से विचार विर्मश कर गरीबो के उत्थान के लिये रूपरेखा तय की गयी। अध्यक्ष ऊर्जा ने सी एस आर के तहत गाँवो मे जीवन स्तर मे सुधार लाने के लिये ग्राम प्रधानों से कहा कि बिना शिक्षा गाँव का सम्रग विकास सम्भव नही है। हमारे संस्थान का सत्त प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगो को शिक्षित कर उन्हे स्वाबलम्बी बनाने का प्रयत्न किया जाता है। हाल ही में हमारे संस्थान द्वारा स्वाबलम्बी बनानें हेतु कुछ ग्राम पंचायतों मे जीवन स्तर को ऊचाँ उठाने के लिये बकरी पालन की सुविधा मुहैया कराई गयी । गिरते जल स्तर को गम्भीरता से लेते हुए आवश्यक सहयोग देने की बात कही। इसके पूर्व सी एस आर हेड अनिल झा ने स्नेह मिलन में आए ग्राम प्रधानों का स्वागत किया ।
तत् पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम प्रधानों को शाल उढ़ाकर सम्मान करते हुए उन्हे स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। आयोजित कार्यक्रम मेंअनपरा ,परासी ,गरबन्धा ,औडी ,ककरी ,रेहटा ,बॉसी ,कुलडोमरी व रणहोर के ग्राम प्रधानों द्वारा ग्राम पंचायत मे निवास कर रहे ग्रामीणो का जीवन स्तर उठाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये तथा ग्राम प्रधानों ने सी एस आर के द्वारा किये गये इस कार्यक्रम का भूरि भूरि प्रसन्षा की। कार्यक्रम के अन्त मे हेड एच आर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर ईआर हेड आकाश खत्री ,हितेन्द्र झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।