डीआइओएस ने जीजीआईसी का किया औचक निरीक्षण

दुद्धी(भीमकुमार) कस्बे में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी परिसर में आज अचानक जिला शिक्षा अधिकारी पहुँच गए जिसे कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। dios फूलचंद यादव आज दोपहर में राजकीय बालिका इंटर कालेज परिसर पहुँचा और देखा कि विद्यालय के मेन गेट पर अतिक्रमण से घिरा हुआ है जिसे आने जाने में असुविधा को देखते ही प्रधानाचार्य राधेश्याम मिश्रा व क्लर्क सन्तोष सिंह के ऊपर भड़क उठे और कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर क्यो नही रोक लगाई गई। दुबारा अतिक्रमण मेन गेट के पास मिलेगा तो कड़ी कार्यवाई किया जाएगा। जिसे कालेज प्रशासन सकते में आया और आश्वसन दिया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटवाया जाएगा। जिसके बाद कालेज परिसर में घूमकर जायजा लिया।

दुद्धी। राजकीय बालिका इंटर कालेज दुद्धी में हर वर्ष 2 हजार छात्राएं पढ़ने आते है जिसके बीच मे महज 3 सरकारी अध्यापक नियुक्त है। बाकी 12 में से 9 पद अध्यापकों की रिक्त है। जिसके बारे में कई बार दुद्धी प्रतिनिधियों द्वारा लिखित रूप से मांग भी किया गया पर आज तक तैनाती नही हो पाई। यहाँ तक कि dios ऑफिसर आकर अपने अधिकारों का धौस दिखाकर चले जाते है पर जमीनी हकीकत से कोसो दूर रहते है। जबकि इन सभी मामलों को अपने संज्ञान में रखते है फिर भी अनजान बनकर दवाब बनाने में जुटे रहते है।

Translate »