दुद्धी(भीमकुमार) वन महोत्सव के क्रम में आज चौथे दिन रेनुकूट वन प्रभाग के बघाडू रेन्ज परिसर में क्षेत्र के दिव्यांगों के साथ पौधरोपड़ कर वन महोत्सव मनाया गया।आज गुरुवार को आम ,जामुन,आंवला,समेत दर्जन भर प्रजातियों के पौधे लगाए गए।

इस दौरान बघाडू रेंजर रूप सिंह ने उपस्थित ग्रामीण दिव्यांगों को पर्यावरण की रक्षा व सुरक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि आज के परिवेश में भोजन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण पेड़ पौधे हैं।

चूंकि भोजन के बिना कुछ देर तक तो रह सकते हैं ,लेकिन हवा के बिना एक पल हम जिंदा नही रह सकते है।और हवा हमको पेड़ -पौधों से ही मिलता है।इसलिए हर मनुष्य को अपने जीवन मे कमसे कम दस से बीस पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।इस मौके पर वन दरोगा श्यामनरायन यादव, शिवकुमार यादव,वन रक्षक रामराज,बन्धु,नकछेदी आदि लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal