सोनभद्र।व्यक्ति खाना-पानी के बिना तो कुछ रोज जिन्दा तो रह सकता है लेकिन आक्सीजन के बिना इन्सान जिन्दा नही रह सकता हैं और ये आक्सीजन पेड़/वृक्ष/वनों से ही मिलता है।हकीकत है कि इन्सान की जिन्दगी ही वृक्ष हैं,जहां पर्याप्त मात्रा में पेड़/पौधे होते हैं,वहां के लोंगों की तन्दरूस्ती अच्छी होती है ,और जहां पेड़/पौधों/वनों की कमी होती है,वहा का पर्यावरण सन्तुलन बिगड़ जाता है ,और लोगों का जीना दूभर हो जाता है ।
इसलिए सरकारी की महत्वांकाक्षी योजना ‘‘ वर्षाकाल,2019 ‘‘ को जन आन्दोलन का रूप दिया जाय। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट में ‘‘ वर्षाकाल,2019 ‘‘ के वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जिला वृक्षा रोपण समिति की समीक्षा करते हुए बुधवार को कही। जिलाधिकारी अग्रवाल ने ‘‘ वर्षाकाल,2019 ‘‘ के पौध रोपण अभियान के नोडल प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र संजीव कुमार सिंह को निर्देशित किया कि भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप उपयुक्त पौधों का चयन कर,जंगलों के जमानों पर पौध रोपण करते हुए निजी काश्तकारों के जमीन पर भी पौधो को रोपित कराने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलायें । जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियो का आह्वान् किया कि वे अपने कार्यालय के प्रांगण में कार्यालय के बुजुर्ग अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पौध रोपण करायें,पौध रोपित करने वाला कार्मिक बुजुर्ग ही होना चाहिए,चाहे वह कार्यालय का सबसे छोटे पद कर्मचारी क्यों न हों । उन्होंने कहा कि जिन विभागों ने अपने लक्ष्य को पूरा करने से सम्बन्धित पौध रोपण के लिए नर्सरी से पौध रोपण स्थल तक के लिए पौधों को पहुंचाने तथा पौध अभिभावक से समन्वय स्थापित करने के लिए विभागवार नोडल अधिकारी नामित कर दिये जायें। नगर विकास, उद्योग विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, पशु पालन विभाग, विद्युत विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, परिवहन विभाग, रेलवे, पुलिस विभाग दो दोनों के अन्दर चयनित स्थानों के गढ्ढा खुदाई की लिस्ट अनिवार्य रूप से मुहैया करायें। बैठक में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के अलावा डीएफओ सोनभद्र संजीव कुमार सिंह जिला स्तरीय अधिकारीगण सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।