प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ’’आयुष्मान भारत’’के बारे में जिलाधिकारी ने दिया जानाकरी

सोनभद्र। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना ’’आयुष्मान भारत’’ भारत सरकार की एक अहम योजना है, जिसमें भारत सरकार द्वारा वर्ष-2011 में करायी गयी सामाजिक आर्थिक जातिगत जन गणना में दर्ज व्यक्तियों में से चिन्हित पात्र लाभार्थियों को ईलाज के लिए चिन्हित/इनपैनल्ड अस्पतालों, जिसमें सरकार व गैर सरकारी अस्पतालों को शामिल किया गया है। इस योजना के तहत एक साल में पांच लाख रूपये तक का जन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र/कामन सर्विस सेन्टर पर जाकर भारत सरकार द्वारा भेजे गये पत्र को दिखाकर गोल्डेन कार्ड बनवा सकता है, जिसकी निर्धारित शुल्क प्रति कार्ड मात्र 30 रूपये हैं। गोल्डेन कार्ड बनाये जाने हेतु नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भी जाकर निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने बताया कि 04 जुलाई,2019 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केकराही व बभनी में निःशुल्क आयुष्मान भारत का गोल्डेन कार्ड बनेगा। इसी प्रकार से 05 जुलाई,2019 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर, दुद्धी में तथा 08 जुलाई को जिला संयुक्त चिकित्सालय राबर्ट्सगंज,सोनभद्र मेंं प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 04 .00 बजे तक निःषुल्क आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनवाये जायेंगें।जिलाधिकारी अग्रवाल ने जिले के पात्र नागरिकों से अपील किया है कि वे निःशुल्क गोल्डेन कार्ड बनवाना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथियों में प्रातः 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक अपना गोल्डेन कार्ड बनवा सकते हैं अथवा अपने किसी भी नजदीकी कामन सर्विस सेन्टर पर निर्धारित शुल्क 30 रूपये जमा कर गोल्डेन बनवा सकते हैं।

Translate »