सोनभद्र। सोनभद्र जिले के भ्रमण के दौरान राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य अनामिका चौधरी ने बुधवार को जिले के पूर्वासी ग्रामीण उत्थान सेवा समिति राबर्ट्सगंज व स्वधार-धर्मशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया, और सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।
सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश अनामिका चौधरी ने पूर्वासी ग्रामीण उत्थान सेवा समिति राबर्ट्सगंज व स्वधार-धर्मशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बाल गृह बालिका के अभिलेखों, स्टाफ रूम, शौचालय, किचन, बालिका रूम आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वधार गृह में वृद्ध महिलाओं का हाल-चाल लिया, और उनको मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना, और सम्बन्धितों को आवश्यक निर्देश भी दियें, कि समय से भोजन, साफ-सफाई आदि में गुणवत्ता बनाये रखने की निर्देश दियें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान सदस्य अनामिका चौधरी के अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ, महिला थाना राबर्ट्सगंज की प्रभारी सरोजमा सिंह, चन्दा मिश्रा, दीपिका सिंह, अंशु पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।