न्याय पंचायत जरहा के परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में निकाली गई स्कूल चलो अभियान की रैली

रामजियावन गुप्ता

— जिलाधिकारी सोनभद्र के आदेश ”सोन पढ़े सोन बढ़े,, के आदेश का किया गया अनुपालन।

बीजपुर (सोनभद्र ) जनपद के जिलाधिकारी अंकित कुमार एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशों के अनुपालन में बुधवार की सुबह विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहाँ परिक्षेत्र के विभिन्न ग्राम सभाओं में स्थित परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर अभिभावकों को अपने अपने पाल्यो को स्कूल में दाखिला दिलाने हेतु जागरूक करने का कार्य किया गया।इसी क्रम में ग्राम सभा बीजपुर के पुनर्वास प्रथम में स्थित इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल,पूर्व माध्यमिक कन्या विद्यालय व व्यक्तिगत स्तर पर चलाये जा रहे आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन के छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई स्कूल चलो रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। साथ ही साथ ग्राम सभा ड़ोडहर के विद्यालयों में रैली का शुभारंभ ग्राम प्रधान भागीरथी एवं

न्याय पंचायत प्रभारी जरहाँ मोहन मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से परम्परागत ढंग से किया गया l रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर कस्बा एवं गाँव के विभिन्न गलियों से होते हुए पुनः विद्यालय पहुँचकर एक संगोष्ठी में बदल गई। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत गगनभेदी नारे लगाए गए एवं बच्चों को स्कूल चलने का संदेश दिया गयाl ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के साथ, गणवेश ,जूते मोजे, पाठ्य पुस्तकें,मध्यान्ह भोजन सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में प्रशिक्षित अध्यापक भी नियुक्त हो चुके हैं । अतः सभी लोग अपने अपने बच्चों का प्रवेश विद्यालयों में अवश्य कराएं क्योंकि शिक्षा ही सफलता की कुंजी है l इसी से जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश ” सोन पढ़े सोन बढ़े,, अक्षरस: चरितार्थ होगा। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के साथ साथ शिक्षिका राधा देवी,कुसुम सिंह,सावित्री देवी शिक्षक विनोद दुबे,ताड़क नाथ दुबे, मनोज दुबे,नारायण दास गुप्ता, पूजा ,रविन्द्र श्रीवास्तव के साथ साथ विद्यालय के अन्य उपस्थित शिक्षिकाएं एवम शिक्षक मौजूद रहे। कमोवेश यही नजारा न्याय पंचायत जरहाँ के अन्य ग्राम सभाओं के विद्यालयों में भी देखने को मिला।

Translate »