कम्युनिटिंग टीचिंग के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार पर विशेष बल- बीएसए

सोनभद्र। 2009 में शिक्षा का अधिकार कानून बनाया गया। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार निःशुल्क सुविधाएं देकर शत – प्रतिशत नामाकंन बढ़ाने के लिए बच्चो और अभिभावकों को जागरूक करती है कि वह सरकारी स्कूलों ने अपने बच्चो को पढ़ने के लिए भेजे।

सोनभद्र में सोन स्कूल कायाकल्प शिक्षा संकल्प के तहत प्रवेशोत्सव 2019 – 20 को लेकर सोनभद्र नगर के रामलीला मैदान से स्कूल चलो रैली निकाली गई , जिसको भाजपा विधायक और जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली नगर का भ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बच्चो और अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा यह नारा देकर “घर घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा के नारे लगाकर अभिभावकों और बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक किया। इस रैली के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत तो अप्रैल माह में ही हो गया है लेकिन आज ग्रीष्मावकाश के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर में रैली निकाली गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामाकंन , शत प्रतिशत बच्चो की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर यह रैली निकाली गई है।

सोनभद्र में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रवेशोत्सव 2019 – 20 और सोन स्कूल कायाकल्प शिक्षा संकल्प के उद्देश्य को लेकर रामलीला मैदान से रैली निकाली गई। इस रैली को भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे , घोरावल विधायक डा. अनिल कुमार मौर्या , जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह,जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल,वरिष्ठ शिक्षक ओमप्रकाश तिवारी,डायट प्राचार्य प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह,योगेश पांडेय समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षको जिलाधिकारी और दोनों विधायको ने प्रमाण पत्र दिया। इस रैली को झंडी दिखाने के बाद दोनो विधायक और जिलाधिकारी ने बच्चो के साथ नगर का भ्रमण किया। यह रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर मेन चौक से घूमकर नई मस्जिद , नगर पालिका कार्यालय , जीजीआईसी कालेज , बढ़ौली चौराहा के रास्ते होकर पुनः रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। नगर भ्रमण के दौरान बच्चो व शिक्षक – शिक्षकाओ ने घर घर जलाओ , अपने बच्चे सभी पढ़ाओ । सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा , पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की के नारे लगाए और लोगो को जागरूक किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जरूर भेजे।

सर्व शिक्षा अभियान की रैली के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अनिल मौर्य के कहा कि इस रैली के माध्यम से अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने बच्चो को स्कूलों में दाखिला कराए। इस रैली के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत तो अप्रैल माह में ही हो गया है लेकिन आज ग्रीष्मावकाश के बाद सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर में रैली निकाली गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामाकंन , शत प्रतिशत बच्चो की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर यह रैली निकाली गई है। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि पिरामल के सहयोग से जनपद में कम्युनिटिंग टीचिंग कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया है जिसके तहत रिटायर्ड अध्यापक ,कर्मचारी वाली,वलिंटारो को जोड़ा जा रहा है और जो अपने अनुभवों का प्रयोग प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में बांटे और उनके साथ काउंसलिंग करके उनको एक नई तरह की शिक्षा प्रदान करें जिससे शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार हो।

Translate »