एजेंसी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अप्रत्याशित घोषणा से लगता है कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी निर्धारित समय सीमा से पहले भी हो सकती है। उन्होंने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कतर में सात-आठ जुलाई को सर्व अफगान शांति शिखर वार्ता होनी है। यह सम्मेलन जाहिर तौर पर तालिबान की शर्तों पर हो रहा है क्योंकि इसमें अफगान सरकार का कोई अधिकारी नहीं होगा।
ट्रंप ने फॉक्स न्यूज़ चैनल के टकर कार्लसन टूनाइट को सोमवार रात को कहा कि अमेरिकी के करीब आधे सैनिकों को पहले ही वापस बुला लिया गया है। अमेरिका के शांति दूत ज़लमय खलीलज़ाद द्वारा समय सीमा पर की जा रही बातचीत के हिस्से के रूप में सैनिकों की वापसी की घोषणा किए जाने की उम्मीद थी। खलीलज़ाद कतर में तालिबान के साथ बातचीत के केंद्र में हैं।