करमा/सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)विगत दिनों में तीन लोगों के मौत की जिम्मेदार यह पुलिया मिर्जापृर से शक्तिनगर के सड़क मार्ग पर कर्मा गांव के पास है, जबकि इस पुलिया से जिले से लेकर कमिश्नर तक के अधिकारी,नेता गुजरते है ,
सबकी निगाहें इस पुलिया पर पड़ती होगी ,फिर भी कोई जिम्मेदार पुलिया के पुरनिर्माण की तरफ ध्यान नही दे रहा है।ना ही जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ना ही किसी अधिकारी की नजर अब तक इस पीलिया पर पड़ी है, पहले से ही जर्जर पुलिया का केवल रंग रोगन कर नया कर दिया गया था।
जिसमे पूर्व में अनियंत्रित होकर गिरी गाड़ी के हल्का झटका लगने से ही टूट गयी। फिर लगातार दो गाड़ी गिरती गयी, लोगो की मौत होती गयी, लेकिन अभी तक इस पुलिया को बनाया नही गया। जिससे हमेशा जानलेवा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal