रविकांत पाण्डेय/ खलियारी (सोनभद्र) आदिवासी वनवासी बाहुल्य विकास खंड नगवां के विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य के लिऐ चिंतित सेवा समर्पण संस्थान कारीडाङ सोनभद्र ने महर्षि चरक वानांचल सेवा यात्रा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन तीस जून को सिध्दार्थ नाथ सिंह जी स्वास्थ्य मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया था। जिसमें वाराणसी प्रयाग राज लखनऊ से चार सौ डाक्टरों की टीम आकर जनपद के आदिवासी वनवासी बाहुल्य क्षेत्रों में जाकर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व दवा का वितरण किया।
बदले मौसम के कारण क्षेत्र में लोगो को छोटे छोटे रोगों का शिकार होना पङता है और कितने दवा इलाज के अभाव में दम तोङ देते है इस परिस्थिति गरीबों की पीङा को समझकर क्षेत्र में पांच दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन कराकर आदिवासी वनवासी लोगों के साथ सेवा समर्पण संस्थागत ने बहूत बङी कृपा की है इस जनहितार्थ कार्य की जीतनी भी प्रशंसा की जाए वो कम पङेगा !क्षेत्र के आदिवासी वनवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों ने आग्रह किया है कि इस तरह का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए ताकि गरीब आदिवासी वनवासियों का भी स्वास्थ्य स्वस्थ रहें और छोटे-छोटे रोगों के लोग शिकार न हों !
इस स्वास्थ्य मेला के तहत नगवां विकास खंड के आदिवासी वनवासी बाहुल्य क्षेत्र सुअरसोत दरेंव मङपा सरईगाढ साङसोत नगवां बिच्छियां शिकारपुर बङैला सथारी रामपुर सोमा पपङहवा मरकुङी गङवान गांवों में चिकित्सकों की टीम पहुचकर लोगों को निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण व दवा वितरण किया गया जो काविल-ए-तारिफ है !इस विशाल स्वास्थ मेले को नगवां क्षेत्र में सम्पन्न कराने का जिम्मा प्रशांत सिंह प्रमुख नगवां को मिला था जिसका पालन करते प्रमुख ने मेले का प्राचार कराऐ और हर गांव के स्वास्थ मेला में पहुँचे तो लोगों ने प्रमुख जी से सेवा समर्पण संस्थान के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते रहे और इसी तरह हर वर्ष इस स्वास्थ मेला का आयोजन आदिवासी वनवासी बाहुल्य क्षेत्र कराऐ जाने की आग्रह किऐ ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal