IPS अफ़सर की जांच रिपोर्ट से मंच गया हड़कम्प

लखनऊ।IPS अफ़सर की जांच रिपोर्ट से मंच गया हड़कम्प

IAS & PCS अफ़सर पर कार्यवाही की सिफारिश

चारबाग़ होटल अग्निकांड में IAS, PCS के साथ 30 इंजीनियर भी दोषी

7 लोगो की मौत के मामले में LDA के अफ़सर दोषी पाये गये

वर्तमान में तैनात LDA संयुक्त सचिव को दोषी पाया गया

जो अब अम्बेडकर नगर के डीएम है राकेश कुमार है

ADG ने DM अम्बेडकर नगर को कई बार नोटिस भेजा

मगर DM साहब बयान दर्ज कराने नही आये

PCS वीरेंद्र पांडेय LDA में OSD पद पर तैनात थे

जिनके पास एलडीए का विहित अधिकारी का चार्ज था

600 सौ पेज की जांच रिपोर्ट में IAS और PCS मुख्य दोषी

ADG जोन राजीव कृष्ण की जांच रिपोर्ट शासन से एलडीए पहुँची

30 इंजीनियर & अफ़सरो पर सीधी कार्यवाही की जानकारी ने हड़कम मचा दिया

चारबाग़ होटल अग्निकांड में 7 लोगों की मौत हुई

लखनऊ चारबाग में होटलो पर लगी आग का मामला

एसएसजे और विराट होटल में आग से 7 लोगों की मौत का मामला

एसएसजे इंटरनेशनल के मालिक सुरेंद्र जायसवाल और विराट होटल के मालिक अर्पित जायसवाल के खिलाफ भी हुई थी कार्यवाही

शासन ने एलडीए से मामले में दोषी इंजीनियरों और अधिकारियों के बारे में रिपोर्ट मांगी

अधिकारियों और इंजीनियरों के निलंबन के लिए मांगी रिपोर्ट

होटलो के पास फायर से एनओसी नही थी और न ही एलडीए से सीसी

एलडीए से ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद भी चल रहा था होटल

एसएसजे और विराट होटल में 19 जून 2018 को भीषण आग लगी थी

एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा ने की थी मामले की जांच

Translate »