सोनभद्र। पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा की जिला कार्यालय न्यू कॉलोनी रावर्टसगंज सोनभद्र में दिन के 11:00 बजे कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई ! संगठन प्रमुख पवन कुमार सिंह एडवोकेट ने कहा कि पूर्वांचल राज्य बना तो शिक्षा रोजगार वाह किसानों की तरक्की का रास्ता खुलेगा ! पूर्वांचल की अपनी खास पहचान खेती किसानी, शिक्षा, धर्म संस्कृति और खनिज संपदाओं से भरपूर पूर्वांचल विकास की दौर में बहुत पीछे छूट गया है |
पूर्वांचल प्रदेश के सबसे पिछड़े क्षेत्र में से एक है| प्रदेश का ये हिस्सा कला, संस्कृति और वैभवशाली इतिहास को धारण किये हुए है इसके बावजूद भी यहां के नागरिक बुनियादी सुविधाओं की कमी, उचित ग्रामीण शिक्षा और रोजगार, कानून व्य़वस्था की बिगड़ी हालत समेत तमाम समस्याओं से रोज जूझते हैं। इसके बाद भी पूर्वांचल को हमेशा नजरअंदाज किया गया। बढ़ती आबादी को देखते हुए अब यूपी का बंटवारा हो जाना चाहिए ताकि समुचित तरीके से प्रदेश का विकास हो सके।
सोनभद्र की पहाड़ियों में चूना पत्थर तथा कोयला मिलने व देश की सबसे बड़ी सीमेन्ट फैक्ट्रियां, बिजली घर (थर्मल तथा हाइड्रो), एलुमिनियम एवं रासायनिक इकाइयां स्थित हैं। साथ ही कई सारी सहायक इकाइयां एवं असंगठित उत्पादन केन्द्र, विशेष रूप से स्टोन क्रशर इकाइयां, भी स्थापित हुई हैं। जिससे इस इलाके को औद्योगिक स्वर्ग कहा जाता है। जिलाअध्यक्ष शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे ने कहा कि पूर्वांचल राज्य बनने से आसपास के सभी जिलों का विकास होगा। यही नहीं मुख्यमंत्री भी अलग होगा और वो बनारस में बैठेगा जिससे आप पास के जिलों के विकास करना और उन विकास कार्यो पर सीधे नजर रखना भी आसान होगा।पूर्वांचल राज्य समय की जरूरत हैं आगे कहा कि पूर्वांचल राज्य बनना वक्त की जरूरत है। इसे बनने में जितनी देरी होगी राज्य उतना पीछे होगा। प्रदेश अब बोझ हो रहा है। न जनता के वादे पूरे हो पाते हैं और नहीं विकास का गति मिल पा रही है। इसलिए बंटवारे की चर्चा का स्वागत होना चाहिए ! संचालन प्रदेश सचिव संदीप जायसवाल ने किया इस अवसर पर ईश्वर जायसवाल एडवोकेट ,संजीव कुमार उर्फ काकू सिंह , पवन कुमार द्विवेदी एडवोकेट , अतुल कुमार कनौजिया एडवोकेट, धनंजय कुमार , कमल भाई , मनोज जायसवाल ,दीप नारायण पटेल, वीरेंद्र कुमार सिंह एडवोकेट, फूल सिंह एडवोकेट, संतोष चतुर्वेदी, राकेश त्रिपाठी , ललित चौबे आदि लोग बैठक में अपने विचार पूर्वांचल राज्य पर रखें ! प्रेषक — शिव प्रकाश चौबे उर्फ राजू चौबे जिला अध्यक्ष सोनभद्र