(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)
बभनी ।विकासखन्ड बभनी के चैनपुर ब्राह्मण बस्ती वार्ड नं.6मे जल निगम के तहत ठेकेदार द्वारा आरो प्लान्ट पानी टंकी लगाकर लोगो को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने हेतु पानी टंकी से पाईप लगाई जा रही है। जिसमे ठेकेदार के लोगो द्वारा कुछ लोगो के कहने पर मनमानी ढंग से मानक को ताक पर रख कर कार्य कराया जा रहा है। लगाये जा रहे पाईप को कम कर एक ही घर के पांच परिवार को पानी वंचित किया जा रहा है। जब कि यदि पचास मीटर पाईप अौर आगे बढाकर लग जाती तो पांच परिवार के 20-25 लोग पानी का सदुपयोग करते । ग्रामीण बबऊ तिवारी, भगवत तिवारी, रामजी सीताराम अम्बिकेश्वर तिवारी आदि लोगो का कहना है कि ठेकेदार के लोग कुछ कथित लोगो के कहने पर हम लोगो के घर तक पाईप नही लगा रहे है । इस लिये हम सब पानी वंचित हो रहे है । इस सम्बन्ध मे जब विभागीय जेई से बात की गयी तो उनका कहना है यदि कम पाईप लगी होगी तो और पाईप लगाकर पुर्ती की जायेगी । ग्रामिणो ने जिलाधिकारी व संबन्धित अधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुऐ जांच कराकर पाईप लगवाये जाने की मांग की है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal