हिण्डाल्को, रेणुकूट ‘‘सी.एस.आर. हेल्थ इम्पेक्ट अवार्ड’’ से सम्मानित

सतीश एन. जाजू के साथ अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रास्ति पत्र लिए ग्रामीण विकास प्रमुख अभिजीत व उनकी टीम

रेणुकूट, दिनांक 1 जुलाई – हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के सी.ओ.ओ., सतीश एन. जाजू के नेतृत्व में संस्थान के ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रेणुकूट नगर व आस-पास के गांवों में सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन के क्रम में प्रदान किए जा रहे उत्कृट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए आई.एस.डब्ल्यु. काउन्सिल द्वारा हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग को ‘‘सी.एस.आर. हेल्थ इम्पेक्ट अवार्ड-2019’’ से सम्मानित किया गया। दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में, इन्सटीट्यूट ऑफ लिवर एंड बाइलरी साइंस, नई दिल्ली के डायरेक्टर, पद्मभूण डॉ0 शिवकुमार सरीन ने हिण्डाल्को, रेणुकूट क्लस्टर के ग्रामीण विकास प्रमुख, अभिजीत एवं ग्रामीण विकास अधिकारी राजेश सिंह को अवार्ड ट्रॉफी एवं प्रास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग की इस सराहनीय उपलब्धि के लिए श्री जाजू एवं अन्य उच्चाधिकारियों ने बधाई दी व आगे भी इसी प्रकार उत्कृट सामाजिक कार्यों के लिए प्रेरित किया।

Translate »