सोन पढ़ेगा,सोन बढ़ेगा के नारे के साथ निकली सोन कायाकल्प रैली

सोनभद्र। सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सरकार निःशुल्क सुविधाएं देकर शत – प्रतिशत नामाकंन बढ़ाने के लिए बच्चो और अभिभावकों को जागरूक करती है कि वह सरकारी स्कूलों ने अपने बच्चो को पढ़ने के लिए भेजे। सोनभद्र में सोन स्कूल कायाकल्प शिक्षा संकल्प के तहत प्रवेशोत्सव 2019 – 20 को लेकर सोनभद्र नगर के रामलीला मैदान से स्कूल चलो रैली निकाली गई जो नगर का भ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बच्चो और अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा यह नारा देकर “घर घर विद्या दीप जलाओ अपने बच्चे सभी पढ़ाओ। सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा के नारे लगाकर अभिभावकों और बच्चो को शिक्षा के लिए जागरूक किया। इस रैली के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत तो अप्रैल माह में ही हो गया है लेकिन आज ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल का पहला दिन होने पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर में रैली निकाली गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामाकंन , शत प्रतिशत बच्चो की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर यह रैली निकाली गई है। सोनभद्र में आज बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्रवेशोत्सव 2019 – 20 और सोन स्कूल कायाकल्प शिक्षा संकल्प के उद्देश्य को लेकर रामलीला मैदान से रैली निकाली गई। इस रैली को भाजपा के सदर विधायक भूपेश चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली को झंडी दिखाने के बाद विधायक ने बच्चो के साथ नगर का भ्रमण किया। यह रैली रामलीला मैदान से शुरू होकर मेन चौक से घूमकर नई मस्जिद , नगर पालिका कार्यालय , सीएमओ कार्यालय के रास्ते होकर पुनः रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई। नगर भ्रमण के दौरान बच्चो व शिक्षक – शिक्षकाओ ने घर घर जलाओ , अपने बच्चे सभी पढ़ाओ । सोन पढ़ेगा सोन बढ़ेगा , पढ़ी लिखी लड़की रोशनी घर की के नारे लगाए और लोगो को जागरूक किया कि अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने के लिए जरूर भेजे। इस रैली के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरख नाथ पटेल ने बताया कि सरकारी स्कूलों में नए सत्र की शुरुआत तो अप्रैल माह में ही हो गया है लेकिन आज ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल का पहला दिन होने पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत नगर में रैली निकाली गई है। जिसके तहत सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामाकंन , शत प्रतिशत बच्चो की विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने को लेकर यह रैली निकाली गई है। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सोनभद्र डॉ0 गोरखनाथ नाथ पटेल,खंड शिक्षाधिकारी रमाकांत राम,प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अशोक सिंह,योगेश कुमार पांडेय,संजय सिन्हा,मंगला तिवारी,न्याय पंचायत प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय समेत सैकड़ो अध्यापक /अध्यापका व बच्चे मौजूद रहे।

Translate »