बीजपुर / सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता) बखरिहवा फीडर के नेमना गाँव मे सड़क किनारे लगा ट्रांसफार्मर रविवार की सुबह आज फिर जल गया। ट्रांसफार्मर जलने से सैकड़ो घरों की बत्ती गुल होगयी तो इस भीषण उमस भरी गर्मी से लोगों का जीवन नर्क समान हो गया छोटे छोटे बच्चे गर्मी में बिलबिला उठे। गौरतलब हो कि यही ट्रांफार्मर ओवर लोड के कारण बिगत एक सप्ताह से जला हुआ था अभी गुरुवार को बदला गया है लेकिन ओवर लोड के कारण पुनः आज रविवार की सुबह जलकर खाक हो गया। बार बार ट्रांसफार्मर जलने से उपभोक्ता बिजली बिभाग को कोश रहे है लोगों का कहना है कि बिभाग केवल खाना पूर्ति करता है जर्जर ट्रांसफार्मर लाकर जो पहले से जला हुआ था लगाया गया जो दो दिन भी नही चल सका और रविवार की सुबह ही जलकर स्वाहा हो गया। भीषण गर्मी में लोगो ने शिकायत दर्ज कराई है उपभोक्ताओं का कहना है कि तत्काल 12 घण्टे के अंदर जला ट्रांसफार्मर को नही बदला गया तो बिजली बिभाग के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उधर अवर अभियंता महेश कुमार से जब इस बाबत बात की गई तो उन्हों ने कहा कि लाइन मैन को बोल कर तत्काल बदलवाने की ब्यवस्था की जा रही है जल्द दूसरा ट्रांसफार्मर लगा कर आपूर्ति बहाल की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal