जल निगम के ठेकेदार द्धारा पाईप कम लगाने से ग्रामिणो ने प्रदर्शन कर की जांच कराने की मांग

बभनी/सोनभद्र(अरुण पांडेय /विवेकानंद)विकासखन्ड बभनी के चैनपुर ब्राह्मण बस्ती मे उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा लाखों की लागत से सोलर से संचालित पानी टंकी लगाकर लोगो को शुद्ध स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहुंचाने के लिये पाईप बिछाई जा रही है ।जिसमे कार्यदायी ठेकेदार द्वारा घोर अनयियमितता बरती जा रही है ।

चैनपुर ब्राह्मण बस्ती मे भईया राम दुबे के घर के पास लगाये जाने वाले वाटर टैंक से तीन सौ मीटर दुर तक के ग्रामिणो परिवार को पाईप द्वारा पानी सप्लाई देना है । जब की ठेकेदार द्वारा मानक के अनुसार कार्य न कराकर तीन सौ मीटर से कम पाईप बिछाई गयी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि सौ फिट पाईप कम लगायी गयी है। जिसमे ठेकेदार द्वारा 20 फिट की 5-6 पाईप का चोरी किया जा रहा है।

जिसे लेकर स्थानीय ग्रामिणो मे काफी आक्रोश व्याप्त है ,लोगो का कहना है कि ठेकेदार द्वारा जो पांच पाईप कम लगाया गया है, यदि वह पाईप उमेश दुबे के घर से आगे लगा दिया जाता तो, शंकर तिवारी के घर के नजदीक पहुच जाता, अौर पाँच परिवार के लोगो को पानी नजदीक हो जाता ।पांच पाईप कम कर देने से पांच घर पानी से वंचित रह जा रहा है। जिससे आक्रोशित ग्रामिण भगवत तिवारी ,बबउ तिवारी, रामजी तिवारी, उमेश दुबे ,रामबिलास दुबे ,प्रमोद दुबे ,लालचन्द दुबे,महेश ,सन्तोष कुमार आदि ग्रामिणो ने पानी टैक के पास प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Translate »