डॉ0 संजय चतुर्वेदी को अंगवस्त्रम,11 हजार रुपये नगद और स्वामीनारायण संस्था के स्मृति चिन्ह से किया गया सम्मानित

सोनभद्र। हिन्दू धर्म और प्राच्य संस्कृत भाषा के उत्थान में सन्नद्ध स्वामीनारायण अक्षरधाम(नई दिल्ली) संस्था द्वारा काशी में अक्षरपुरुषोत्तम दर्शनपीठ की स्थापना की गई।

इस अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध विद्वानों का सम्मान भी किया गया।इस अवसर पर महामहोपाध्याय भद्रेशदास ने कहा कि धर्म और संस्कृति से जुड़े विद्वानों का सम्मान कर यह संस्था गौरव महसूस कर रही है।
इस अवसर पर डॉ0 संजय चतुर्वेदी को अंगवस्त्रम,11 हजार रुपये नगद और स्वामीनारायण संस्था के स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।सजंय चतुर्वेदी जनपद सोनभद्र के ग्राम तियरा निवासी, वे सम्प्रति पी जी कॉलेज ग़ाज़ीपुर में प्राध्यापक हैं। आदिवासियों की भाषा पर आपका अग्रणी कार्य है।

Translate »