अधिवक्ताओं ने एसडीएम को हटाने के लिए जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन,विभिन्न मुद्दों पर किया मांग

दुद्धी/सोनभद्र(भीमकुमार)
दुद्धी संयुक्त बार के अधिवक्ताओं की मंडली ने आज दुद्धी बार संघ अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय की अध्यक्षता में जिलाधिकारी से मिलकर उपजिलाधिकारी के0 एस0 पांडेय को हटाने को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। और वक्ताओं ने जिलाधिकारी से अवगत कराया कि दुद्धी उपजिलाधिकारी के एस पांडेय की अव्यवहार कार्यो से दुद्धी तहसील के मुवक्किल व अधिवक्ता काफी नाराज हैं

जिसके कारण आज अधिवक्ता समूह शिकायत करने पर विवश है। जबकि इसके।पूर्व में एसडीएम के रैवये को लेकर दुद्धी के संयुक्त बार ने 19 जून को सभा कर उपजिलाधिकारी की नकारात्मक कार्यशैली की घोर निंदा किया था और स्थानन्तरण के लिए जिलाधिकारी से मिलने का प्रस्ताव पारित किया। जिसके बाद जिलाधिकारी से मिलकर दुद्धी में नायब तहसीलदार की दोनों पद रिक्त है जिसके बारे में बताई गई। इसके अलावा तहसील मुख्यालय दुद्धी वाह्य न्यायालय में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के साथ अविलब कैमरा लगवाये जाने की मांग की।और दुद्धी से होकर दिल्ली तक जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को दुद्धी में 2 मिनट का ठहराव किये जाने की भी मांग की। इसके अलावा वाराणसी व लखनऊ की जो संकल्प रोडवेज़ बस सेवा जो पूर्व में संचालित थी जो अब बंद है उसे पुनः शुरू किये जाने की मांग की ।साथ ही तहसील व कोतवाली दुद्धी के नजदीक थाना हाथीनाला के नजदीक के गांव गढ़दरवा ,चक गढ़दरवा ,डालापीपर,खोखा ,पकडेवा ,हथवानी,बहराडोल ,साउ डीह जो दुद्धी थाने से काटकर हाथीनाला थाना परिक्षेत्र में जोड़े गए गाँवो की राजस्व व दीवानी वादों की भांति आपराधिक मामलों की भी सुनवाई वाह्य न्यायालय दुद्धी में किये जाने की मांग की।इस मौके पर ज्ञापन सौंपने गए अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल में रामपाल जौहरी , जवाहर लाल अग्रहरी ,आनंद कुमार मौजूद रहे।

Translate »