सेंट जोसेफ स्कूल रिहंद नगर में नई छात्र परिषद का हुआ गठन

बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)समारोह का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक ए0 के0 बनर्जी, महाप्रबंधक रंजन कुमार एवम् रमेश, अपर महाप्रबंधक के सी त्रिपाठी,उप महाप्रबन्धक (नगर अनुरक्षण) डी मंडल, वरिष्ठ प्रबंधक रितेश भारद्वाज, प्राचार्य सुनील नोरोंहा , उप प्राचार्या सिस्टर मारिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेंट जोसेफ विद्यालय सोनभद्र जिले में अपने उच्च स्तरीय शैक्षिक प्रदर्शन से अग्रणी है। यह विद्यालय इस क्षेत्र के लिए एक मॉडल विद्यालय(प्रतिमान) के रूप में कार्य कर रहा है।
उम्मीद नहीं पूर्ण विश्वास है कि यह विद्यालय इससे भी अच्छा प्रदर्शन कर, भविष्य में भी रिहंद्द परियोजना प्रबन्धन को गौरवान्वित करेगा।मुख्य अतिथि ने पूर्व के पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य निर्वहन के लिए आभार व्यक्त किया ,तथा नए छात्र-पदाधिकारियों से पूरी कर्तव्यनिष्ठा से विद्यालय के उन्नयन के लिए कार्य करने की उम्मीद जताई। समस्त नए पदाधिकारियों के साथ पद एवं गोनीयता की शपथ हेड बॉय हिमांशु ने शपथ दिलाई । हेड बॉय ने प्राचार्य एवम् विद्यालय प्रबन्धन द्वारा उसे हेड बॉय के रूप में चयनित करने के लिए आभार जताया।चारो सदनों के सदस्यों को हेड गर्ल दीप्ति कोरंगा ने शपथ दिलाई ,और समस्त अतिथिगणों के प्रति

धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्मिता त्रिपाठी,संगीत शिक्षक एस के भूनिआ एवम् खेल शिक्षक गणेश सिंह ने समस्त समारोह के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।कार्यक्रम का समापन विद्यालय गीत एवम् राष्ट्र गान के साथ हुआ।

Translate »