कोन/सोनभद्र(नवीन कुमार)कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मिश्री में शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर एक महिला की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार कविता(30 वर्ष)पत्नी बुचुल घरेलू विवाद से तंग आकर शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे अपने डेढ़ वर्षीय लड़के को पास के घरवालों को जरूरी काम का हवाला देते हुए कुछ देर बाद ले जाने की बात कही, जिसके बाद घर आकर घर के दरवाजे को अंदर से बन्द करके आग लगा ली ।जिससे वह बुरी तरह से जल गई, और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घर से धुँआ निकलता देख आस -पास के लोगो ने शोरगुल किया। जिससे गांव के दर्जनों लोग मौके पर जुट गए। इसके बाद घर का दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण कच्ची मकान की छप्पर को काटकर कुछ लोग अंदर गये, जहां अंदर का नजारा देख भौचक रह गए ।जिसके बाद सुचना पाकर मौके पर पहुचे क्राइम इंस्पेक्टर शिवप्रताप वर्मा व् एस आई दिनेश यादव ने मौके का जायजा लेते हुए ,शव को पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेजा।मृतक महिला के पति बुचुल की माने तो घटना के समय वह जंगल गया हुआ था ,और जब वापस आया तो घर के बाहर भीड़ लगी हुई थी ,तभी वहां पहुचकर उसे घटना की जानकारी हुई।पुलिस की पूछताछ में मृतक महिला के पति बुचुल ने बताया कि पत्नी कविता और उसमें कभी कभी झगड़ा होते रहता था ,जिसे लेकर बीते 28 जून शुक्रवार को कविता के पिता झारखण्ड के बनखेता निवासी राम सिंह व् भाई लल्लू आये हुए थे, जिन्होंने गांव के ही कुछ सम्मानित लोगो को इकठ्ठा कर पति और पत्नी के झगड़े की पंचायत भी कराये थे ,जहां दोनों ने आगे कभी भी झगड़े नही करने की बात कही थी।इसके बाद उसे इस बात का अंदाजा भी नही था कि, वह इस तरह की घटना को अंजाम देगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal