सोनभद्र। जिले की तीनो तहसीलों के कुल 33 लेखपालों का एक तहसील से दूसरी तहसील में तबादला जिलाधिकारी के आदेश पर किया गया है ।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बाहदुर सिंह के मुताबिक इस तबादले में घोरावल तहसील से रामाश्रय , सुरेश दूबे , राम निवास, यशवंत सिंह को दुद्धी, श्रीराम यादव, राघवेन्द्र दत्त वर्मा , सरोज कुमार रत्ना, हृदेयश कुमार सिंह ,अभय कुमार, सुरेश चन्द्र पाण्डेय, श्याम नारायण शर्मा को दुद्धी से रॉबर्ट्स गंज , सैलानी ,अवधेश कुमार दूबे , जटाशंकर , राकेश कुमार, गोपाल सिंह कुशवाहा, प्रकाश, अंजनी कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह, रमेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार मिश्रा, सत्यप्रकाश दूबे प्रथम, अवधेश कुमार तिवारी, राजकुमार मिश्रा, दिनेश तिवारी , अरविंद कुमार चौबे, सत्य प्रकाश दूबे द्वितीय, झुनकु प्रसाद व विशम्भर नाथ को रॉबर्ट्सगंज से दुद्धी इसके साथ ही रामनाथ सिंह यादव, रूपचंद, विजयशंकर शुक्ल,राजकुमार यादव को रॉबर्ट्सगंज से घोरावल स्थानान्तरित किया गया है। इन तबादलों के साथ ही डीएम ने समस्त उपजिलाधिकारियों को यह आदेश दिया कि वह अपने अपने क्षेत्र में तीन वर्ष से अधिक समय से कार्यरत उन सभी लेखपालों का कार्यक्षेत्र बदले और इस आशय का प्रमाण पत्र प्रेषित करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal