शाहगंज/सोनभद्र- शाहगंज कस्बे में बीती शाम निर्मीणाधिन मकान के छत से गिरकर सुनील सिंह पुत्र भरत सिंह उम्र 45 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूत्रों से पता चला कि सुनील सिंह लुधियाना में काम करके परिवार का पालन पोषण करते थे और कल वापस शाहगंज घर को आए हुए थे।

मकान का निर्माण कार्य छत पडने की तरफ अग्रसर था ,और शटरिंग का कार्य पुर्ण हो चुका था । मकान के शटरिंग पर चढकर देख रहे थे कि अचानक शटरिंग के लिए लगी बल्ली सरक जाने से पटरी भरभराकर नीचें गिर गया, साथ में सुनील भी जमीन पर गिर पड़े। जिससे हाथ और पैर मे गंभीर चोट लग गई ।आनन-फानन में परिवार के लोग उपचार के लिए अस्पताल लेकर चले गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal