सोनभद्र। युवक मंगल दल द्वारा रॉबर्टसगंज ब्लाक के हिंदुवारी ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय पर पौध रोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवक मंगल दल जिलामंत्री मनोज कुमार दीक्षित ने आम का वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित रखने की बात कही उन्होंने बताया कि वृक्ष लगाना बड़ी बात नहीं है।
उससे भी बड़ी बात है वृक्ष को बचा पाना क्योंकि वृक्ष से ही जीवन है।हरित क्रांति को बनाये रखने के लिए हर एक लोग को अपने अपने दरवाजे पर कम से कम दो तीन पौधे का रोपण अवश्य करना चाहिए और उसको बचाने का भी पूरा प्रयास करना चाहिए। हमारे युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी व्यापक स्तर पर स्वयं के द्वारा पौधे रोपित किये जा रहे हैं।जनपद के लोकप्रिय युवा जिलाधिकारी के द्वारा भी युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं से पौध रोपण में काफी उम्मीद लगी हुई हैं।श्री दीक्षित ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा पुरे जनपद में पौध रोपण कार्यक्रम किया जा रहा है।और सरकार के द्वारा जो भी कार्य जिले स्तर पर लागू किया जाता है।निश्चय ही उस कार्य को हमारा संगठन युवक मंगल दल बिना किसी आर्थिक सहयोग के पूरी तन्मयता के साथ जिलाप्रशाशन के साथ लगकर कार्य को पूरा कराता है।वही सदर ब्लाक के सह प्रभारी श्यामसुंदर मौर्या ने कहा कि हमारे संगठन के जिलाध्यक्ष श्री सौरभकान्त पति तिवारी जी के द्वारा लगभग तेरह सालों से पौध रोपण करके उसे संरक्षित रखने के लिए कार्यकर्ताओ को निर्देशित किया जा रहा है।पौधे की कीमत मनुष्य को ऐसे समझ में नही आती जब घर में किसी भी व्यक्ति को श्वास से सम्बन्धित समस्या होती है।और उसका किसी भी चिकित्सालय में एडमिशन करवाया जाता है।मॉडर्न आक्सीजन लगाया जाता है।तब पता चलता है कि प्रकृति द्वारा प्रदत्त आक्सीजन का जीवन में क्या महत्व है।और पौधों का ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए। इस मौके पर हिंदुवारी के ग्राम पंचायत अध्यक्ष मनीष सिंह धर्मवीर राव,गोपाल,अर्जुन,कौशल चन्दन,बब्बू,राजन,सूरजकान्त,दीपक,अविनाश,साजन,संतोष,शिवम,ओम,अजय,मिथिलेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।