बीजपुर/सोनभद्र(रामजियावन गुप्ता)अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन के कड़ें रुख के बाद भी थाना क्षेत्र के बिभिन्न नदियों, नालों,तथा रिहन्द डैम के निषिद्ध क्षेत्र से अबैध बालू भंडारण की होड़ लगी हुई है।परियोजना में कार्य कराने वाली कम्पनियां अथवा ठेकेदार हो या गाँवो कस्बे में सप्लाई करने वाले बालू माफिया सब के सब बालू भंडारण करने में रात दिन लगे हुए हैं। इलाके के रिहन्द डैम से परियोजना के बोटपोआइन्ट के पास तो सैकड़ो ट्रक बालू का लाट देख कर लोगों की आँखें फ़टी रह गयी। वहीं इलाके के अजिर नदी ,सेवकाडॉड, इंजानी,लहबरवा,पथरकन्डि , गजराबहरा, जरहा, महुली, रजमिलान, बिच्छी नदी ,चेतवा , राजो, आदि स्थानों पर अबैध बालू के भंडारण में इलाके के दर्जनों ट्रैक्टर लगाए गए है जो बिभिन्न नदियों नालों और रिहन्द डैम से बालू का खनन करने में रात दिन लगे हुए है । बताया जाता है कि बालू यूपी के नदियों का लगाया जाता है लेकिन रॉयल्टी एमपी के एक खदान से खरीद कर कागजी पेट भर कर कोरम पूर्ण कर लिया जाता है। लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गोरखधंधे को तत्काल बन्द कराने की माँग की है।