अनियंत्रित बस दो बाइको की धक्का मारते हुए पलटी,तीन सवारी घायल

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी) चोपन थाना क्षेत्र के जवारीडाड़ के पास गुरुवार की सुबह आठ बजे रेनुकोट से डाला की ओर आ रही बस अनियत्रिंत होकर पटरी पर खड़ी दो बाइकों को कुचलते हुए पलट गई। जिसमे तीन यात्री घायल हो गए।सयोंग अच्छा था घटना के वक्त बस में मात्र सात सवारी मौजुद थे। घायल लोगो को स्थानियों की मदद से इलाज हेतु गुरमुरा स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया।जानकारी के अनुसार बस सुबह साढे़ सात बजे रेनुकोट के मुर्धवा से डाला के लिए सात सवारियों को लेकर आ रही थी की ,गुरमुरा स्थित जवारीडाड़ के पास पहुचते ही तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर अनियत्रिंत होकर मुख्यमार्ग से हटकर पटरी पर खड़े दो बाइकों को रौदते हुए पलट गई ।

संयोग अच्छा था की मोटर साइकिल सवार बारीस को देखते बाईक को पटरी पर खड़ा करके गुमटी मे बैठे थे। बस पलटते ही बस मे सवार ड्राईवर ,खलासी व कनेडक्टर मौके से यात्रीयो का पैसा व किराया लेकर फरार हो गए।बस की दुर्घटना में फोटो (40)पत्नी राजेन्द्र निवासी शिवरा मिर्जापुर, गायत्री (45) स्व0 शंकर लाल निवासी मोहनपुर मिर्जापुर, कलेशरी (55)पत्नी राजकुमार निवासी मालोघाट गुरमुरा घायल हो गए ।जिसे स्थानियों की मदद से बस के बाहर निकाला गया, और इलाज हेतु गुरमुरा स्वास्थ केन्द्र ले जाया गया। जहॉ उपचार के उपरातं दो लोगों को घर जाने की छुट्टी दे दी, और कलेशरी को बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहॉ दुर्घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुचे डाला चौकी प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने घटना स्थल का जायजा लिया, और दुर्घटना मे शामिल बस को कब्जे में लेकर अग्रीम कार्यवाही में जुट गए।

Translate »