पुलिस व पत्रकार टीम के बीच क्रिकेट मैच में पुलिस टीम रही विजयी

ओबरा-पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध के साथ-साथ आपसी सहयोग व समन्वय स्थापित करने को लेकर सोमवार को स्थानीय गांधी मैदान में रात्री टूर्नामेंट के तहत फ्रेंडली क्रिकेट मैच पत्रकार बनाम पुलिस के बीच खेला गया। जिसमें शुरू से खेल समाप्ति तक पूरी तरह खेल भावना झलकती रही।

टॉस के लिए पुलिस टीम की तरफ से ओबरा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और पत्रकार टीम की ओर से संजय यादव मैदान पर पहुंचे। टॉस पुलिस टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरू में चार विकेट जल्द-जल्द गिरने से पुलिस टीम लड़खड़ाती नजर आई लेकिन सीओ ओबरा डॉ केजी सिंह व ओबरा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह के छठे विकेट की साझीदार से पुलिस टीम ने 12 ओवर में 90 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर पत्रकार टीम के लिए रन की जीत का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी पत्रकार टीम ने 11.4 ओवर में 77 रन ही बना सकी। हालांकि पुलिस टीम के कप्तान ओबरा प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 14 गेंदों पर 19 रन बनाये।जबकि सीओ ओबरा डॉ केजी सिंह ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अंत तक नॉट आउट रहते हुए टिके रहे। वही पत्रकार टीम की ओर से राजीव रंजन चौबे व राकेश अग्रहरि ने बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुचाने में योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच ओबरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह को बेहतर बल्लेबाजी के लिए दिया गया। पत्रकार टीम की तरफ से कप्तान संजय यादव,पीडी राय, शमशाद आलम,सौरभ गोस्वामी,नीरज भाटिया,जितेंद्र गुप्ता,आरिफ खान,अभिषेक पांडेय समेत कई पत्रकार शामिल रहे। शुरू से अंत तक खेल के दौरान कई रोमांचक क्षण भी आये। दोनों टीमें खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते रहे। मैच के दौरान पूरी तरह खेल भावना झलकती रही।टूर्नामेंट में विजेता टीम व उपविजेता टीम को व्यापार मंडल ओबरा अध्यक्ष सुशील गोयल के तरफ से उपहार दिया गया।जबकि मैन आफ द मैच अधिशासी अभियंता अदालत वर्मा द्वारा दिया गया।

Translate »