सोनभद्र।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने आज जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा कर मांग किया कि नार्दन कोल लिमिटेड की ककरी ,बीना और खड़िया परियोजना के द्वारा सीएसआर के तहत होने वाले कार्यो का शिलान्यास पहले ही उनसे करा लिया गया लेकिन अभीतक कार्य शुरू नही हो सका है।

पूर्व सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि एनसीएल द्वारा ऐसे अनेकों कार्यों जो सीएसआर के तहत होने है को जल्द शुरू कराया जाय ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके और सरकार की एक स्वच्छ छवि जनता के बीच बनी रहे। इसके साथ ही उन्होंने जिले में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा किया और उनके निधि से हो रहे कार्यो जो चुनाव की वजह से अधूरे पड़े हुए है को जल्द जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। सांसद ने ऐसे कार्यो की सूची जिलाधिकारी को सौपी जो उनके द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है और वह अधूरे पडे हुए है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal