खलियारी/सोनभद्र(रविकांत पांडेय) रायपुर थाना क्षेत्र के बलियारी गांव में सोमवार को सुबह 11000 वोल्टेज बिजली के तार के चपेट में आने से एक गाय की मौत हो गयी। पशुपालक मुन्ना पुत्र रामरक्षा ने मुआवजे की मांग।
बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बलियारी गांव में एक माह पुर्व एक बिजली का खम्बा टूट पङा था उसमें लगे तार ढील ढाल होकर लटका हुआ पङा था कास बिजली विभाग ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेकर टूटे खम्बा के लटके तार को खोल दिया होता या नया खम्बा गाङकर तार सिधा कर दिया होता तो यह घटना नहीं हुई होती !
ग्रामीणों ने बताया कि इस टूटे खम्बा कि शिकायत क्षेत्रीय जेई राजेश सिंह से किया था तो जे ई खूद मौके पर पहुँचकर मुआयना किया और लाईन मैनो को तार सिधा करने का निर्देश दिया था लेकिन एक माह का समय गूजर गया आज तक तार सिधा नहीं हुआ !
घटना के संदर्भ में दूरभाष से पूछे जाने पर राजेश सिंह अवर अभियंता ने बताया घटना की जांच की जाऐगी और जो विधिक विभागीय सहयोग बनेगा वो पशुपालक को किया जाऐगा !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal