सब स्टेशन पे उपकरण जलनें से 30घण्टे से विद्युत् आपूर्ति ठप

(अरुण पांडेय/विवेकानंद)

सैकड़ो गाँव विद्युत् विहीन,गर्मी से बेहाल।

बभनी। विकास खण्ड म्योरपुर के नधिरा सब के कई उपकरण रविवार दि0 23 जून के सुबह 7 बजे जलगये जिससे सैकड़ो गाँव अँधेरे में डूब गए ।विद्युत् आपूर्ति बन्द होने की वजह से सैकड़ो गाँव के लोग इस भीषण गर्मी में बेहाल देखे गये।गर्मी की परेशानी के साथ साथ बारिश होने से ज़हरीले कीड़ो मकोड़े भी निकलना शुरू करदिये हैं जिससे इन कीड़े मकोड़ो का भी डर बना हुआ है इस सम्बन्ध में अवरअभियंता महेश कुमार से बात कीगई तो उन्होंने बताया कि सबस्टेशन नधिरा केबल कांटेक्ट व ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो गया था संविदाकर्मियों के हड़ताल पे होनें की वजह से कल यानि 23जून को कार्य नहीं किया जासका आज दि024।6 2019को सुबह 7बजे से ही जले हुए उपकरणों को ठीक करने का कार्य किया जारहा है।सम्भवतः शाम तक विद्युत् आपूर्ति बहाल करदी जायेगी।
अवरअभियंता महेश कुमार ने बताया कि 11केवी की लाइन व सबस्टेशन पे लगे सभी उपकरण ज़रज़र स्थिति में हैं जिसकी वजह से आयेदिन उपकरण खराब होने व लाइन के उपकरण जलनें से विद्युत् आपूर्ति बाधित होती रहती है अगर उपरोक्त ज़रज़र उपकरणो को नये सिरे से ठीक करदिया जाये तो काफ़ी हद तक विद्युत् आपूर्ति में आनेवाली बाधाओं को कम किया जासकता है।
सबस्टेशन पे कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी।
अवरअभियंता महेश कुमार,एस एस,ओ।मनोज कुमार जायसवाल,संविदा कर्मी,रामप्रसाद,संदीप,कनैया,प्रभु,रविंदर,श्रवण,आदि मौजूद थे।

Translate »