नगर मुख्यालय पर अव्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस ने की मंत्रणा-आशु

सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस रॉबर्ट्सगंज कार्यकर्ताओ ने नगर पालिका रॉबर्ट्सगंज में व्याप्त दुर्व्यवस्था को लेकर दण्डइत बाबा मंदिर पर लोक सभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस आशुतोष कुमार दुबे (आशु) की अध्य्क्षता में मंत्रणा किया।जिसमे मुख्य रूप से अभी तक नालियो की सफाई न होने , नगर में बने मूत्रालयों की निकासी न होने ,स्वच्छता अभियान केवल कागजो व बयानों में , फ्लाई ओवर के ऊपर आज तक बिजली का पोल न लगने, जिससे कि फ्लाईओवर के ऊपर रात्रि में अंधेरा रहता है, जो दुर्घटनाओ को न्योता दे रहा है ,और कुछ साल पहले एक बड़ी घटना भी हुई थी लेकिन आज तक फ्लाई ओवर के ऊपर लाइट नही लगी , व बरसात का पानी जो फ्लाईओवर के नीचे गिर रहा है उसपर अभी तक निकासी सही रूप से नही कराई गई, जो दुर्घटनाओ को न्योता दे रहा है गिरते पानी का कोई समुचित वयवस्था नही किया गया इन सब को लेकर युवा कांग्रेस ने रणनीति तैयार किया ।युवा कांग्रेस के लोक सभा अध्यक्ष आशु दुबे ने कहा कि लंबे समय से इस दुर्व्यवस्था को नगर के लोग झेल रहे है पर सरकार व जनप्रतिनिधियों को ये दिख नही रहा है हर साल नालियो की सफाई समय से नही होती , फ्लाई ओवर का गंदा पानी लोगो के सर पर व सड़क पर गिर रहा है , मूत्रालयों में अभी तक नल नही लगा न ही उनके निकासी की समुचित वयवस्था हो पाई है , जब की अगर देखा जाए तो मुख्यालय पर मौजूद सरकार के ही जनप्रतिनिधि लगातार लंबे समय से आसीन है । इस पर कोई बात नही करता केवल लोगो को भरमाने का काम इस सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसको युवा कांग्रेस कत्तई बर्दास्त नही करेगा ।वही युवा नेता श्रीकांत मिश्र ने कहा कि केवल बयानों के माध्य्म से ये चल रही सरकार को आम जन मानाश से कोई सरोकार नही है जिस तरीके से नीचे से लेकर ऊपर तक के पदों पर मौजूद सरकार के प्रतिनिधियों पर जनता ने विस्वास करने का काम किया ये हालात दरसाते है कि इन लोगो को आम जन मानाश से कितना मतलब है । ओमकार पांडेय ने कहा कि ये बात सभी अधिकारी भी जानते है की समय से सफाई होनी चाहिए व पानी की निकासी भी सही होनी चाहिए लेकीन ये मौन क्यो है ये बात नही समझ आती ।अंत मे यूथ कांग्रेस के लोक सभा अध्य्क्ष आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि क्यो कोई भी जनप्रतिनिधि /प्रसासन के लोग इसपर बोलते नही वो इसको न देख रहे है और न ही कोई वयवस्था की जा रही है कि इससे आम लोगो को निजात मिल । जहा एक ओर चैयरमैन से लेकर विधायक , सांसद तक सब भाजपा के ही है इसे क्या समझा जाये । जबकि नगर रॉबर्ट्सगंज मुख्यालय है और नगर पालिका की ये स्थिति है जहाँ लोग प्रतिदिन इसको झेल रहे है । युवा अध्य्क्ष आशु दुबे ने कहा कि एक तो रोड़ ख़राब है ऊपर से नालियों की सफाई भी नही हो पाई है नाली का पानी भी सडको पर बह रहा है जो तमाम बीमारियों व दुर्घटना को न्योता दे रहा है।जमीन पर काम कही है नही केवल कागजो पर खाना पूर्ति की जा रही है युवाओ से लेकर आम जनमानस तक दुखी है और बताया जा रहा है कि विकास हो रहा है ।लोक सभा अध्य्क्ष आशु दुबे ने कहा कि अगर जल्द से जल्द इसपर काम नही हुआ तो युवा कांग्रेस नगर पालिका का घेराव करेगा ।इस मौके पर मुख्य रूप से रहने वाली में अरुण सोनी ,बबलू भारतीय, जितेंद्र कुमार ,नूर खान , ओम प्रकाश, गोलू, आज़ाद खान , राहुल कुमार , सद्दाम , सुरज, मनीष जायसवाल ,मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Translate »