रानी दुर्गावती सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन,

(अरुण पांडेय/विवेकानंद बभनी)

सिलाई मशीन तथा प्रमाण पत्र किया गया वितरित।

बभनी।विकासखंड के बनवासी
आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवा कुंज कारीडाड चपकी में बिगत डेढ़ माह से चल रहे रानी दुर्गावती सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का रविवार को समापन हो गया।प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही 67 महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश सह संगठन मंत्री आनंद जी ने बताया कि ब्यक्तित्व बिकास शिविर के अंतर्गत सिलाई, कम्प्यूटर , नैतिक शिक्षा,गीत संगीत सहित सामान्य ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है।
सेवा समर्पण संस्थान के संरक्षक बीरेंद्र नारायण शुक्ल ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य स्किल डवलवमेंट, स्वावलम्बन के प्रति प्रयोग व दैनिक संस्कार की पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए संस्थान प्रत्येक वर्ष डेढ़ माह का प्रशिक्षण दिया जाता है।प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं को संस्था के संरक्षक श्री शुक्ला द्वारा सिलाई मशीन व प्रमाणपत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमेश शर्मा, कृष्ण गोपाल जी, डॉक्टर लाल जी सुमन सहित क्षेत्र के गड़मान्य लोग उपस्थित थे।

Translate »