शव को बभनी चौराहे पर रखकर किया सडक जाम

अरुण पांडेय बभनीमुआवजे के मांग के लिए अडे परिजनबभनी। थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में शनिवार को संविदा लाइन मैन काम करते समय पोल से गिरकर मौत हो गया।पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर शनिवार की शाम को ही मामला पंजीकृत कर लिया।रविवार को पोस्ट मार्टम के बाद जितेन्द्र कुमार का शव बभनी बाजार ज्यो ही पहुचा परिजनो ने बीच सडक मे शव रखकर सडक जाम लगा दिया जिससे बभनी आसनडीह मार्ग जाम हो गया।साढे चार बजे से मृतक जितेन्द्र कुमार का शव बभनी सडक पर रखा है आधा घण्टा बाद मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक संजय पाल ने ग्रामीणों को समझाया लेकिन परिजन नही माने और मुआवजा की माग पर अडे रहे।वही विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीण नेनारे बाजी करते रहे।क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी विभाग की बडी लापरवाही कहा।लाईन मैनो को बेगैर सुरक्षा के ही काम करना पडता हैं ।जिससें कयी लाईन मैन अपनी जान गवां चूके हैं ।डेढ़ घंटा बित जाने के बाद भी जाम नही हटा पुलिस परिजनों का मानमनौव्वल मे लगी रही लेकिन परिवार के लोगो का कहना हैं कि जब तक सक्षम अधिकारी द्वारा मुआवजे की बात नही होगी जाम व शव को सड़क से नही हटायेगे।चार घंटे बाद खुला जाम।तहसीलदार ने लगाई एस डी ओ को फटकार।
बभनी। थाना क्षेत्र के स्थानीय चौराहे पर चार घंटे बाद जाम लगाकर बैठे लोगों को तहसीलदार शशिभूषण मिश्रा ने काफी देर तक समझाने का प्रयास करते रहे परंतु मृतक के परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे तहसीलदार के द्वारा विभाग के एसडीओ को बुलवाया गया ग्रामीणों की मांग एक लाख रुपये थी परंतु एस डी ओ के द्वारा पचीस हजार रुपये लाने पर तहसीलदार ने जमकर फटकार लगाई जिससे तत्काल पचास हजार रुपये मंगवाकर परिजनो को देते हुए आश्वासन दिया कि कल ग्यारह बजे तक पचास हजार रुपये मेरे द्वारा भेंजवा दिया जाएगा और जितनी सरकारी सहायता हो सकेगी मुहैया कराई जाएगी फिरभी असंतुष्ट परिजनों की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से बात करते हुए उनकी समस्याओ को रखते हुए जाम खुलवाया गया।

Translate »